आरसी एल कंपनी का लोहा चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
शाहजहांपुर । थाना रोजा क्षेत्र में आर सी एल कंपनी द्वारा रोडवा पुल बनवाया जा रहा है जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा 600, 1200 एमएम का लोहे की 12 प्लेटें जिनकी कीमत ₹2 दो लाख से ऊपर है चोरी कर ली गई थी इस मामले में रघुराज के द्वारा थाना रोजा में अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई थी | राजकुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना रोजा के नेतृत्व में उप निरीक्षक मोहम्मद आसिफ, हेड कांस्टेबल जोगेंद्र सिंह, मोहित कुमार, रंजीत कुमार आदि पुलिस टीम द्वारा रात में रेलवे ग्राउंड सुनसान स्थान पर नूर मोहम्मद निवासी चीनौर थाना सदर बाजार आलिया पता लोदीपुर थाना रोजा, सलमान निवासी ग्राम हथौड़ा थाना रोजा, मीनू निवासी सैयद वाली गली घंटाघर थाना कोतवाली को चोरी किए गए लोहे की प्लेट को ई रिक्शे में ले जाते हुए गिरफ्तार किया इनसे एक 12 बोर का तमंचा दो चाकू पुलिस ने किया बरामद नूर मोहम्मद सक्रिय अपराधी व शातिर चोर है। अखंड प्रताप सिंह क्षेत्र अधिकारी सदर ने बताया कि थाना रोजा पुलिस ने आरसी एल कंपनी की लोहे की प्लेट चोरी कर ली गई थी रोजा पुलिस ने लोहे की प्लेटों सहित तीन लोगों को किया गिरफ्तार पुलिस ने इनके पास से तमंचा, कारतूस और दो चाकू बरामद किए हैं थाना रोजा पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
(जी.एन.एस)