Jagdalpur Crime News: बेहद शातिर हैं ये पति-पत्नी, वीसी के नाम पर जोड़े ने ठगे सात करोड़, ऐसे हुआ भंडाफोड़
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. यहां शिक्षक दंपत्ति जोगेंद्र यादव और उनकी पत्नी अरुणा यादव ने पिछले पांच साल के अंदर वीसी कराने के नाम पर लोगों की गाढ़ी कमाई हड़प ली है.
जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां शिक्षक दंपत्ति जोगेंद्र यादव और उनकी पत्नी अरुणा यादव ने पिछले पांच साल के अंदर वीसी खेलने के नाम पर लोगों से उनकी गाढ़ी कमाई ठग ली है. शातिर पति-पत्नी ने 60 से 70 लोगों को अपना शिकार बनाया और उनसे करीब 6 से 7 करोड़ रुपये की ठगी की |
पीड़ितों में मध्यम वर्ग के कामकाजी लोग और व्यवसायी वर्ग शामिल हैं
ऐसी संभावना है कि वे धोखाधड़ी के अधिक शिकार बन सकते हैं और धोखाधड़ी की राशि दोगुनी हो सकती है. लोगों की शिकायत पर बुधवार को आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया |
डेढ़ गुना राशि लौटाने का लालच देकर जमा कराता रहा
रकमटीआई लीलाधर राठौड़ ने बताया कि शहर के लालबाग निवासी आरोपी माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। उन्होंने और उनकी पत्नी अरुणा यादव ने पांच साल पहले 2018 में हर दिन लोगों को वीसी खिलाना शुरू किया। वे लोगों को डेढ़ गुना रकम वापस देने का लालच देकर एक हजार से एक लाख रुपये जमा करने के लिए कहते रहे।शुरुआती दौर में लोगों को मुनाफे के साथ पैसे भी लौटाए गए। जल्द ही अधिक मुनाफे के चक्कर में उनके ग्राहकों की संख्या बढ़ने लगी और शहर के बड़े-बड़े कारोबारी, गृहिणियां और नौकरीपेशा लोग अपनी मेहनत की कमाई उनके पास जमा करने लगे।
एक साल बाद ही आरोपी दंपत्ति ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया
उसने साठ से सत्तर लोगों से करीब छह से सात करोड़ रुपये वसूले हैं। बताया जा रहा है कि अभी तक कई पीड़िताएं पुलिस के सामने सामने नहीं आई हैं. ऐसे में आशंका है कि ठगी की रकम दोगुनी हो सकती है |