सशक्त महिला की यही पहचान, मुश्किल से न होती परेशान
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सोनभद्र : जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ यशबीर सिंह के निर्देश क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार व पुलिस उपाधीक्षक डॉ चारु द्विवेदी कर्मा थाना इलाके के इमलीपुर गावं में जन चौपाल का आयोजन किया गया मिशन शक्ति विषयक तथ्य – कथ्य के साथ। महिला सहायता प्रकोष्ठ के प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने टोल फ्री नंबर के बारे में बाकायदा व विस्तृत जानकारी दी तथा टोल फ्री नम्बर112, 1090, 1098, 1076, 108 पर विधिवत रोशनी डाली अपने उद्बोधन में।जिला समन्वयक साधना मिश्रा ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ” योजनाओं के प्रचार प्रसार व इसके दूरगामी परिणाम के मद्देनजर आयोजित कार्यक्रम बताया। कहा कि बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने, इन्हें अपनी सुरक्षा – संरक्षा स्वयं करने हेतु सशक्त बनाने के उद्देश्य से महिला कल्याण विभाग द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें एक ही छत के नीचे कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती है।आगे कहा कि महिलाओं में पुरुषों से अधिक साहस ,क्षमता व शक्ति होती है ,बस महिलाओं को उसे पहचानने की आवश्यकता है l मेरी सुरक्षा ,मेरा सम्मान महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए विशिष्ट योजना के रूप में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना , मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, आदि समस्त योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई । महिलाओं की समस्याओं के विषय में चर्चा बेटा बेटी के भेदभाव को लेकर व महिलाओं को निराश्रित व गरीब परिवारों को योजनाओं से जोड़ने के लिए जागरूक किया गया । महिला उप निरीक्षक सरोजमा सिंह द्वारा एंटी रोमियो के बारे में बातें,अत्याचार, महिला उत्पीड़न, महिला एवं बाल सुरक्षा के बारे में विधिक जानकारी दी गई और जन चौपाल में उपस्थित महिलाओं से अपील की,कि यदि कोई अपराध कहीं भी होता है तो तत्काल एंटी रोमियो टीम को सूचना दें ,पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है। मानव तस्करी रोधी इकाई से मुख्य आरक्षी धनंजय यादव द्वारा बॉल श्रम, भिक्षावृत्ति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि बच्चों से बाल श्रम न कराएं, यह कानूनन अपराध है। कार्यक्रम में कर्मा थाने से उप निरीक्षक मनोज त्रिपाठी, ब्लॉक मिशन मधुबाला आरक्षी जय प्रकाश कुमार, मंजीत कुमार पटेल एवं सम्मानित महिलाएं उपस्थित रही।