अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है सैकड़ों वर्ष पुराना सरोवर

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कोटवा धाम बाराबंकी : विकासखंड दरियाबाद के अंतर्गत मानी जानी ग्राम पंचायत बैसन खजूरी में सैकड़ों वर्ष बना हुआ सरोवर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है । ग्राम पंचायत खजूरी का सरोवर कभी गाँव की शान हुआ करता था लोगों का कहना है कि इस सरोवर का दर्शन करने के लिए दूरदराज से रिश्तेदार लोग आते थे जिसमें स्नान भी करते थे और बगल में बने शिव मंदिर ने माथा भी टेकते थे भोलेनाथ के मन्दिर व सरोवर की शोभा देखते बनती थी लेकिन ज्यो ज्यो समय बीतता गया यह है तालाब की स्थिति खराब होती गई आज इस सरोवर का कोई पुरुसाहाल नहीं है ग्रामीणों के मुताबिक बहुत पहले यह लखोङी ईट का बना हुआ था जिसमें भूल भुलैया चारों तरफ सीढ़ियां गेट सब इस तालाब के अंदर विभिन्न नक्शे में बना हुआ है लेकिन आज यह बदहाली के आंसू बहा रहा है इस सम्बन्ध में यहां के ग्रामीणों का कहना है कि यदि तालाब का सुंदरीकरण हो जाए तो देखने के योग्य होगा ।