अलविदा जुमा और ईद पर इस बार सड़को पर अदा नही कराई जाएगी नमाज़
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामपुर | सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश में भी सरकारी फरमान का पालन कराने को रामपुर में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर उलेमाओं से सड़कों पर नमाज़ अदा ना कराने के सहयोग की अपील की।उलेमाओं ने शासन प्रशासन की मंशा के अनुसार मुस्लिम धर्म गुरूओं ने आपसी सहमति के बाद शासन के आदेशों का पालन करने के लिए एक जुट निणय लिया और अवाम के लिए बयान जारी कर दिया है।इस दौरान शहर क़ाज़ी इमाम जामा मस्जिद सय्यद खुशनूद मियां ने अवाम से अपील की है अलविदा जुमा और ईद पर इस बार सड़को पर नमाज़ अदा नही कराई जाएगी इसलिए लोग अपने घरों के आसपास मजिदों में नमाज़ अदा करें जामा मस्जिद और ईदगाह में उतने ही लोगो का प्रवेष होगा जितनी जगह सीमित होगी। रामपुर क़ाज़ी और जामा मस्जिद इमाम द्वारा अलविदा जुम्मा एवं ईद की नमाज मस्जिद परिसर में ही अदा करने की रामपुर की जनता से की अपील कर दी गई है। सिटी मजिस्ट्रेट तथा क्षेत्राधिकारी नगर की अध्यक्षता में थाना कोतवाली रामपुर परिसर में शहर इमाम व अन्य सम्मानित मौलवियों के साथ मीटिंग की गयी। मा0 उच्च न्यायालय और शासन की मंशा के अनुरूप शहर इमाम व मौलवियों द्वारा इस बात पर सहमति व्यक्त की गयी कि अलविदा जुम्मा एवं ईद की नमाज मस्जिद परिसर में ही पढी जायेगी, सडक पर कोई व्यक्ति नमाज नहीं पढेगा और मस्जिद पर लगने वाला लाउडस्पीकर भी मानक के अनुसार उचित डेसिबल का रहेगा। न्यायालय व शासन की मंशा का सम्मान करते हुए शहर इमाम और जामा मस्जिद के इमाम द्वारा रामपुर की जनता से अपील की गयी है कि अलविदा जुम्मा एवं ईद की नमाज मस्जिद परिसर में ही अदा करें, सडक पर कोई व्यक्ति नमाज न पढे और ज्यादा से ज्यादा लोग अपने-अपने मौहल्ले की मस्जिदों में ही नमाज अदा करें। इस प्रकार शहर इमाम और जामा मस्जिद के इमाम द्वारा गंगा जमुना तहजीब का एक उत्कृष्ट नमूना पेश किया गया।।