तीरंदाजी में दिलचस्पी रखने वालों को अब नहीं जाना होगा दूसरे शहर

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
शाहजहांपुर : तीरंदाजी में दिलचस्पी रखने वालों को प्रशिक्षण के लिए नहीं जाना होगा दूसरे शहर। तीरंदाजी संघ की बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्यामबहादुर सिंह की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के महासचिव मृदुल गुप्ता ने संघ की आगामी कार्ययोजना बनाने का प्रस्ताव रखा जिस पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव रखे।बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले माह में जनपद में तीरंदाजी से जनपद के खिलाड़ियों को जोड़ने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रारंभ कराया जाय साथ ही नेशनल स्तर की तैयारी के लिए प्रशिक्षण सामग्री(धनुष) शीघ्र मंगालिए जाएं जिसपर सभी ने सहमति देते हुए जूनियर,सबजूनियर व सीनियर वर्ग के लिए कुल 12 धनुष मंगाने की सहमति प्रदान की, प्रशिक्षण का शुभारंभ अति शीघ्र किया जाएगा इसके लिये ऑनलाइन,ऑफलाइन पंजीकरण शुल्क ₹1000 देकर एक वर्ष के लिए पंजीकरण कराया जा सकेगा l प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले इच्छुक खिलाड़ी दिए गए नंबर 9235778405 ,9119979277 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है । बैठक में सलाहकार अबधेशराम परियोजना निदेशक, पवन कुमार सिंह जिला विकास अधिकारी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), जिला कृषि अधिकारी डॉ सतीश चंद पाठक, जिला उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष राकेश कुमार पांडे, कोषाध्यक्ष चिवनाथ पाल, संयोजक मनोज गुप्ता, अभिनव शुक्ला, अभिषेक, अनुज, सादान नसीम, उत्तरप्रदेश तीरंदाजी संघ के संयुक्त सचिव योगेश सिंह राणा व नेशनल कोच राघवेंद्र सिंह को महासचिव मृदुल गुप्ता व उपाध्यक्ष राजकमल बाजपेयी आदि उपस्थित रहे।