इंदौर में नकली नोट घोटाला मामले में तीन गिरफ्तार, 40 हजार रुपये में खरीदे एक लाख रुपये के नोट
अन्नपूर्णा पुलिस की सूचना पर उज्जैन पुलिस ने की कार्रवाई, 2 लाख रुपए के नकली नोट बरामद

इंदौर. नकली नोट मामले में उज्जैन पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. आरोपियों के पास से 2 लाख 5 हजार रुपए कीमत के 500 रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं। डिलिवरी ब्वॉय हिमांशु उर्फ चीनू गौसर की निशानदेही पर गिरफ्तारी की गई. आरोपी 40 हजार रुपये के असली नोटों के बदले एक लाख रुपये के नकली नोट खरीदने की बात कबूल कर रहे हैं |
एडिशनल डीसीपी जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक
बुधवार रात पुलिस ने गोधाम कॉलोनी (उज्जैन) निवासी हिमांशु पुत्र राजेश कौशल को 500-500 रुपए के 15 नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था। फूड सप्लाई करने वाली कंपनी जोमैटो का डिलीवरी ब्वॉय हिमांशु नकली नोट मामले के मुख्य आरोपी राजेश उर्फ अशोक से नकली नोट खरीदकर उन्हें उज्जैन में सप्लाई कर रहा था। उसने एजेंटों के माध्यम से लाखों रुपये इधर-उधर किए।
हिमांशु ने पुलिस को बताया कि प्रह्लाद
लोकेश और सुरेश राठौड़ ने उससे नकली नोट लिए थे. गुरुवार को इंदौर पुलिस की सूचना पर उज्जैन की नीलगंगा पुलिस ने लोकेश वर्मा (गऊ घाट कॉलोनी), प्रहलाद निवासी ग्राम अरोलिया जस्सा उन्हेल और सुरेश राठौड़ निवासी इलाहीपुरा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने करीब 2 लाख रुपये के नकली नोट बाजार में चलाए हैं.
40 हजार रुपये देने पर मिलते थे 1 लाख रुपये के नकली नोट पूछताछ में यह भी पता चला है कि आरोपी को उसका दोस्त हिमांशु 40 हजार रुपये के असली नोटों के बदले 1 लाख रुपये के नकली नोट देता था, जिसे वह बाजार में बेचते थे. तीनों आरोपी अब तक 2 लाख रुपये के नकली नोट चला चुके हैं.
झाड़-फूंक का काम करता है एक आरोपी
पुलिस ने बताया कि इलाहीपुर भैरवगढ़ निवासी सुरेश झाड़-फूंक का काम करता है। लोकेश की पहचान सुरेश से थी क्योंकि वह तांत्रिक था. लोकेश की बेटी अक्सर बीमार रहती है. इस कारण वह उसे सुरेश के पास ले जाता था। प्रह्लाद भी उसका मित्र था। इसी वजह से तीनों मिलकर नकली नोट चला रहे थे.