तस्करी कर वध हेतु ले जा रहे तीन गोवंशीय पशु बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गोवंशीय पशुओं की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 28.02.2023 को भडकुलवा बाजार कट के पास से थाना कोतवाली हाटा पुलिस ने एक पिकप वाहन सं0 UP 57 T 0570 से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही तीन राशि गोवंशीय पशुओं को बरामद कर मौके से दो अभियुक्तों खुसमोहम्मद पुत्र मुनीब अंसारी ग्राम इन्कवल थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर,तथा बरकत पुत्र बबलू ग्राम सपहा थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पर मु0अ0सं0 124/2023 धारा 3/5एबी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया ! इस गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मेंउ0नि0 अभय कुमार थाना कोतवाली हाटा, का0 रमेश यादव थाना कोतवाली हाटा, का0 हरिकेश चौधरी थाना कोतवाली हाटा, का0 अजीत कुमार द्वितीय थाना कोतवाली हाटा, का0 हरिअनुग्रह सिंह थाना कोतवाली हाटा शामिल रहे !