गंगा नदी में नहाते समय तीन बालक डूबे, एक को बचा लिया, दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मिर्जापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के बाबा घाट पर शनिवार को गंगा नदी में नहाते समय तीन बालक डूबने लगे । एक को बचा लिया गया जबकि दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने हादसे के कुछ घण्टे बाद ही वासलीगंज निवासी 14 वर्षीय आर्यन और 15 वर्षीय शुभम का शव स्थानीय गोताखोरों की मदद से बरामद किया।
बताया जाता हैं कि आज़ कुल छह दोस्त गंगा नदी के बाबा घाट पर में नहाने गए थे । पांच नहा रहे थे, जबकि एक नदी की सीढ़ियों पर ही बैठा था । इस दौरान पांच दोस्त अपने कपड़े उतार कर गंगा नदी में नहाने लगे । जबकि एक किनारे बैठा रहा । नहाते समय पानी में अठखेलियां करते हुए तीन लोग गहरे पानी में चले गए । घाट पर लोगों के न होने के कारण सन्नाटा था। इसी बीच तीन बालक डूबने लगे । बच्चों के शोर मचाने पर दूर अखाड़े में मौजूद एक व्यक्ति ने बच्चों की आवाज सुनकर दौड़ पड़ा एक बालक को तो उसने बचा लिया लेकिन दो बालक नदी के पानी में समा गया ।
जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पहुंचा । विंध्याचल में तैनात एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई । दल बल के साथ पहुंचे टीम ने स्थानीय गोताखोरों के साथ लापता बालकों की तलाश शुरू किया । सबसे पहले आर्यन का शव मिला । इसके बाद भी तलाश जारी रहा। कुछ देर बाद शुभम का भी शव गोताखोरों ने पानी से बरामद किया । शव बाहर निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । लोग बिलख पड़े । सैकड़ों का हुजूम घाट पर मौजूद रहा फिर भी मातमी सन्नाटा पसरा था । पुलिस शवों के बरामद होने के बाद कानूनी कार्रवाई में जुटी है ।
कल टल गया था हादसा
बताया जाता है कि कल भी यही बच्चे झुंड के साथ गंगा स्नान कर रहे थे । पानी में ही खेल रहे थे। जिन्हे लोगों ने डांट कर मना किया था । जबरन पानी से निकालकर भेजा गया था । आज घाट पर सन्नाटा के बीच सुबह ही पहुंचे बच्चों ने कल मौत को पछाड़ दिया था , लेकिन आज घाट पर लोगों के न रहने के कारण दो की पानी में डूबने से जान चली गई ।