न्यूजीलैंड टीम के तीन सदस्य कोरोना से संक्रमित
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
ब्राइटन : सीनियर बल्लेबाज हेनरी निकोल्स सहित न्यूजीलैंड टीम के तीन सदस्यों को ससेक्स के खिलाफ पहले अभ्यास मैच की सुबह कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के कारण पृथकवास पर भेज दिया गया। निकोल्स, तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर और गेंदबाजी कोच शेन जुर्गेंसन का शुक्रवार की सुबह रैपिड एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आया जिसके कारण उन्हें पांच दिन तक होटल के अपने कमरों में अलग थलग रहना होगा। टीम के अन्य सदस्यों का परीक्षण नेगेटिव आया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान में कहा, ‘‘चार दिवसीय अभ्यास क्रिकेट मैच अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खेला जाएगा।
(जी.एन.एस)