कैलिफोर्निया के अस्पताल में तीन लोगों पर चाकू से हमला

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लॉस एंजिलिस : अमेरिका के सदर्न कैलिफोर्निया में एक व्यक्ति ने एक अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में तीन लोगों पर चाकू से हमला करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग के अधिकारी हमलावर शाम चार बजे से कुछ ही समय पहले सैन फर्नांडो वैली स्थित ‘एनसिनो हॉस्पिटल मेडिकल सेंटर’ पहुंचा। उन्होंने बताया कि ‘‘हमलावर ने कम से कम दो या तीन चिकित्साकर्मियों पर चाकू से हमला किया” और फिर करीब एक घंटे तक अस्पताल के भीतर रहा। तीन पीड़ितों को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
(जी.एन.एस)