दयनीय स्थिति में सुधारने के लिए एक बार फिर पंथक एजैंडे को अपनाने लगे हैं सुखबीर बादल
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लुधियाना : शिरोमणि अकाली दल (ब) के प्रधान सुखबीर सिंह बादल अकाली दल की मौजूदा दयनीय स्थिति में सुधार लाने के लिए अब एक बार फिर पंथक मुद्दों और पंथक एजैंडे को अपनाने का राग अलापने लगे हैं ताकि पंथक धड़ों और हमख्यालियों के साथ नजदीकी बढ़ाकर पार्टी को मजबूत बना सकें।
चर्चा है कि सुखबीर जल्द ही नाभा जेल में बंद बलवंत सिंह राजोआना की बहन कमलजीत कौर को संगरूर से अकाली दल की टिकट पर चुनाव लड़वाने का ऐलान करके एक तीर से कई निशाने साध सकते हैं। इस सीट से शिअद (अ) ने भी चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। यदि सुखबीर ने यह पत्ता खेला तो पंथक धड़े कमलजीत कौर के हक में आ सकते हैं।
इस संबंध में जब शिअद (अ) के वक्ता जसकरण सिंह काहन सिंह वाला से बात की तो उन्होंने कहा कि हम तो 14 मई को श्री आनन्दपुर साहिब की धरती पर सिमरनजीत सिंह मान के नाम का ऐलान कर चुके हैं। बाकी अब देखते हैं कि सुखबीर किस कुर्बानी वाले परिवार की मदद करते हैं।
(जी.एन.एस)