संगठन को मजबूत करने के लिए जनरल वी.के. सिंह ने किया तमिलनाडु का दौरा
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कन्याकुमारी : गाजियाबाद के लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग व नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के.सिंह तमिलनाडु के दौरे पर हैं। तमिलनाडु में संगठन का विस्तार करते हुए मजबूत करने के लिए जनरल वी.के. सिंह ने कन्याकुमारी, राधापुरम, नंगुनेरी और तिरूनेलवेली का दौरा किया और संगठन के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों से संगठन के विस्तार के लिए चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनहित की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इन बैठकों के माध्यम से जनरल वी.के. सिंह ने अनेकों क्षेत्रवासियों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरे के दौरान जनरल वी.के. सिंह ने साउथ जोन में चल रहे केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के एनएच एआई (NHAI) की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसी के साथ केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल वी.के. सिंह वहां पर मंदिरों में गए और वहां उन्होंने पूजा अर्चना कर देशवासियों की खुशहाली के लिए मंगलकामनाएं की।