कल राहुल गांधी कर्नाटक के कोलार से जय भारत सत्याग्रह यात्रा की शुरुआत करेंगे

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल कर्नाटक में कोलार से जय भारत सत्याग्रह यात्रा की शुरूआत करेंगे। वर्ष 2019 में राहुल गांधी ने कोलार में ही मोदी उपनाम को लेकर टिप्पणी की थी जिसके खिलाफ दायर मानहानि के मामले में, सूरत की एक अदालत के हाल के फैसले से उनकी लोकसभा की सदस्यता छिन गई थी। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, श्री गांधी कल सुबह 11 बजे कोलार पहुंचेंगे और यात्रा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार और कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया भी मौजूद रहेंगे। बाद में, श्री गांधी बेंगलूरू में नवनिर्मित इन्दिरा गांधी भवन का उद्घाटन करेंगे।