राजस्थान में मूसलधार बारिश का अलर्ट: झालावाड़ समेत 10 जिलों में स्कूल बंद

जयपुर

राजस्थान में अगले 3 दिन भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने आज झालावाड़, करौली, बारां और भरतपुर में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान जारी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन सिस्टम अब मध्यप्रदेश को क्रॉस कर रहा है। इस तंत्र के प्रभाव की वजह से मध्यप्रदेश तथा इससे सटे राजस्थान के जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। इसके चलते आज प्रदेश के 4 जिलों में रेड अलर्ट, 10 में ऑरेंज और 17 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

रविवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अतिभारी वर्षा दर्ज की गई। पाली, सिरोही, प्रतापगढ़ और बारां में 2 से 6 इंच तक बारिश हुई है। भारी बारिश के चलते यहां एसडीआरएफ व एनडीआरएफ को बचाव कार्यों के लिए उतरना पड़ा है। कई लोगों को रेसक्यू किया गया है।

प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए अब संबंधित जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए अपने जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। झालवाड़ में 28 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया है। वहीं कोटा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बारां, बांसवाड़ा, टोंक और डूंगरपुर में 28 से 29 जुलाई तथा धौलपुर में 28 से 30 जुलाई तक स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया गया है। झालावाड़ जिले के मनोहरथाना में रविवार सुबह 5 से 10 बजे तक बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान कस्बे के पास स्थित कालीखाड़ डैम में पानी छलक गया। पिछले 24 घंटे के दौरान बारां के अटरू में 143MM, किशनगंज में 57, छीपाबड़ौद में 54, सिरोही के रेवदर में 57, शिवगंज में 63, उदयपुर के लसाड़िया में 42, पाली के सुमेरपुर में 64, रानी में 52, बाली में 87, प्रतापगढ़ के सुहागपुरा में 75, अरनोद में 57, प्रतापगढ़ शहर में 43MM बरसात दर्ज हुई।

अब तक 89 फीसदी ज्यादा बरसात
राज्य में मानसून के इस सीजन में अब तक औसत से 89 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में एक जून से 26 जुलाई तक 187.6MM औसत बरसात होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 353.9MM बरसात हो चुकी है।

बांधों में जबरदस्त आवक, बीसलपुर के 6 गेट खुले
भारी बारिश के चलते बरसाती नदियों और नालों में भी पानी की आवक बढ़ने से एनीकट, बांधों पर चादर चल रही है। बीसलपुर बांध में आवक बढ़ने के बाद 6 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। बांध का गेट नंबर 8, 9, 10, 11, 12, 13 खोल कर 72 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। पाली में जवाई बांध से भी एक गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। बूंदी में भारी बारिश के चलते गुढ़ा बांध में जबरदस्त आवक हो रही है। बांध के 10 गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा है।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button