गर्डर मशीन गिरने से 17 की मौत, 3 घायल
जिसमें करीब 17 लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. बताया जा रहा है कि अभी भी 10-15 लोग अंदर फंसे हो सकते हैं.
एनडीआरएफ की दो टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं
पुलिस के मुताबिक, इस इलाके में समृद्धि हाईवे के फेज-3 का काम तेजी से किया जा रहा था. पुल के खंभों पर पुल बनाने वाली क्रेन मौजूद थी. इस क्रेन की मदद से पुल के गार्डर को ऊपर उठाकर जोड़ा जा रहा था। क्रेन करीब 200 फीट की ऊंचाई पर थी.
तभी मंगलवार तड़के शाहपुर क्षेत्र में यह मशीन अचानक गिर गई। पुल के नीचे बड़ी संख्या में मजदूर मौजूद थे, जो इसकी चपेट में आ गये. मशीन गिरने के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल सका है. वर्तमान में प्रभावित लोगों के लिए निकालने का काम तेजी से किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अभी भी एक दर्जन से अधिक लोग इसके नीचे फंसे हो सकते हैं |
#UPDATE | Maharashtra: Two NDRF teams are working at the site after a crane fell on the slab of a bridge in Shahapur tehsil of Thane district. Till now 14 dead bodies have been retrieved and 3 have been injured. Another six are feared to be trapped inside the collapsed… https://t.co/3QiIuUwoIP pic.twitter.com/tptIFDfAfb
— ANI (@ANI) August 1, 2023
शाहपुर पुलिस के मुताबिक
इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. शाहपुर क्षेत्र में समृद्धि महामार्ग के निर्माण कार्य के दौरान गर्डर लॉन्चिंग मशीन की मशीन गिर गई। मशीन का इस्तेमाल फेज-3 के काम के दौरान किया जा रहा था। पुलिस इस संबंध में लापरवाही की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में ओवरलोड के कारण मशीन के गिरने की बात सामने आ रही है |
यह पता लगाया जा रहा है कि इस क्षेत्र में हाईवे निर्माण का ठेका किस कंपनी को दिया गया था। और उसका मालिक कौन है.बता दें कि मुंबई-नागपुर समृद्धि हाईवे का पहला चरण पूरा हो चुका है और इसका उद्घाटन 11 दिसंबर 2022 को पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था। यह हाईवे नागपुर से मुंबई तक बनाया जा रहा है। पहले चरण के तहत इसकी शुरुआत नागपुर से शिरडी तक की गई है. अन्य चरणों का काम अभी भी जारी है, जिसके तहत इसे शिरडी से मुंबई तक जोड़ा जाना है |