परमान नदी में डूबने से 3 युवतियों की दर्दनाक मौत
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
अररिया : बिहार के अरिरया जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां परमान नदी में डूबने से 3 युवतियों की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में चीख-पुखार मच गई। घटना जिले के बैरगाछी थाना ओपी के रामपुर मोहनपुर गांव की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रोज की तरह तीनों बहनें मकई लेने के लिए नदी पार कर रही थी। इसी दौरान दो बहनें डूबने लगी, जिन्हें बचाने के चक्कर में तीसरी बहन भी नदी में कूद पड़ी। इस घटना में तीनों बहनों की डूबने से मौत हो गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलने पर अररिया सीओ मौके पर पहुंच गए हैं। अररिया एसडीएम ने बताया कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर आपदा राशि शीघ्र दे दी जाएगी।
(जी.एन.एस)