दर्दनाक सड़क हादसा : हाईवा की चपेट में आने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कैमूर : बिहार के कैमूर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर हाईवा की चपेट में आने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। वहीं घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घटना कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र की है, जहां पर एक मिक्सर मशीन हाईवा गलत दिशा में भभुआ की तरफ जा रहा था। इसी बीच अमांव गांव के पास ई रिक्शा में बैठे लोगों को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना ही नहीं हाईवा 10–15 मीटर आगे जाकर एक खड़े टैंपू में टकराया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 अन्य लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बता दें कि गंभीर रूप से घायल लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
(जी.एन.एस)