आईटीएम यूनिवर्सिटी में आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायपुर। आईटीएम यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल और स्कूल ऑफ लाइफ एंड अलाइड साइंसेज ने विश्व पर्यावरण दिवस पर क्विज व पोस्टर प्रतियोगिता के साथ उपरवारा कैंपस में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के छात्रों ने पर्यावरण में मौजूद संसाधनों के संरक्षण के विभिन्न तरीकों पर जोर दिया। उन्होंने लोगों को ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूक करने और ऊर्जा संसाधनों को बचाने के प्रयासों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया।
इस कार्यक्रम में डॉ. यासीन शेख, डॉ. रूपेश ठाकुर, डॉ. मोहित साहू, प्रो. नीलिमा बागड़े, प्रो. शांता दास, प्रो. अंकिता शुक्ला, डिप्टी रजिस्ट्रार विकास भोसले, ऑपरेशनल हेड दीप्ति मिश्रा और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस.पी.माखीजा और डॉ.जय गोधेजा ने किया।