चिकन पाक्स से सत्ताइस बच्चे हुए संक्रामित
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सैदनपुर बाराबंकी : भीषण गर्मी के बीच खसरा जैसी संक्रामक बीमारी ने अपने पांव पसारते हुए नौनिहाल बच्चों को अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएचसी सिरौलीगौसपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत केवलापुर में खसरा जैसी संक्रामक बीमारियों ने पल्लवी 10 वर्ष अभय 8 वर्ष अर्पित 10 वर्ष हर्षित 10 वर्ष सलोनी 11 वर्ष नितेश 10 वर्ष कमल 5 वर्ष आर्यमन 10 वर्ष लक्ष्मी 10 वर्ष आजाद सिंह 11 वर्ष मयंक 7 वर्ष हर्ष 7 वर्ष आराध्या 8 वर्ष आदित्य 7 वर्ष कुंज 6 वर्ष समेत 27 बच्चों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है जिन्हें प्रथम चरण में तेज बुखार के साथ ही साथ लाल रंग की शरीर पर पित्तियां उभर आई बाद में धीरे-धीरे छोटे-छोटे दानों के रूप में विकसित हो गई सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर के मौके पर इलाज करना शुरू कर दिया है।
इस संबंध में सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि मौके पर टीम भेजकर के इलाज शुरू कराया गया है संक्रमित बच्चों में चिकन पॉक्स की पुष्टि हुई है ।
(जी.एन.एस)