हनुमानगढ़ में वारदात के दो आरोपी गिरफ्तार, मामूली बात पर की थी महिला की हत्या
हनुमानगढ़.
हनुमानगढ़ जिले के नोहर थाना क्षेत्र के गांव भूकरका में होली के दिन गली में नाली का पानी इकट्ठा होने की बात पर महिला की हत्या कर दी गई। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले वार्ड नंबर 4 भूकरका निवासी दो आरोपियों बशीर खान (40) और बिलाल (37) पुत्र सहाबद्दीन को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ कर वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
थाना प्रभारी की ईश्वरानंद शर्मा ने बताया कि मृतका मैमूना (35) दोनों आरोपियों की रिश्ते में भाभी लगती थी। मैमूना के पति महबूब द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर बशीर और बिलाल समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। शिकायत में पीड़ित ने बताया था कि होली से एक दिन पहले रविवार को महबूब का अपने ताऊ सहाबद्दीन के बेटों बशीर और बिलाल व उसके परिवारजनों के साथ गली में नाली का पानी इकट्ठा होने की बात को लेकर विवाद हो गया था। रविवार-सोमवार की रात 2 बजे बिलाल, बशीर, शोएब और इमरान ने उनके घर पर पथराव भी किया। अगले दिन सुबह उसकी पत्नी मैमूना घर के बाहर गली में झाड़ू लगा रही थी। तब इन लोगों ने एक राय होकर लाठी डंडों और गंडासी से उस पर हमला कर दिया। हमले में वह बुरी तरह से जख्मी हो गई। सिरसा के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि जांच पड़ताल करने के बाद अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। दोनों गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।