तंजानियाई नागरिक के पास से दो किलोग्राम हेरोइन बरामद
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कोच्चि : अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक तंजानियाई नागरिक के पास से दो किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। मादक पदार्थ की कीमत करीब 20 करोड़ रुपए आंकी गई है। राजस्व निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थ ट्रॉली बैग के एक खुफिया पैकेट में छुपाकर रखा गया था। उन्होंने बताया कि केप टाउन से आए मोहम्मद अली कुयाम्नो को हवाई अड्डा से गिरफ्तार किया गया। डीआरआई ने 2,884 ग्राम (2.884 किलोग्राम) हेरोइन जब्त की है, जिसकी कीमत 20.18 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
(जी.एन.एस)