दो बदमाशों ने कांग्रेस की महिला पार्षद के घर में घुसकर आग लगा दी, आधी रात को हुई घटना से हड़कंप मच गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी लोकेश यादव पिता संतराम और आयुष रानसरे पिता बीरबल ने 11-12 दिसंबर की दरमियानी रात वार्ड 11 स्टेशन पारा की पार्षद नजमा बेगम के घर में आग लगाने की कोशिश की थी.
राजनंदगांव: शहर के स्टेशनपाड़ा की एक महिला पार्षद के घर में आग लगाने की कोशिश का मामला सामने आया है. आरोपियों ने घर के मुख्य दरवाजे पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। घटना में दरवाजा और कपड़े का पर्दा जल गया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी लोकेश यादव पिता संतराम और आयुष रानसरे पिता बीरबल ने 11-12 दिसंबर की दरमियानी रात वार्ड 11 स्टेशन पारा की पार्षद नजमा बेगम के घर में आग लगाने की कोशिश की थी. आरोपियों ने मुख्य दरवाजे पर पेट्रोल डालकर आग लगाई गई थी।
रात 2:30 बजे हुई घटना बताया जा रहा है कि घटना को आरोपियों ने रात करीब 2:30 बजे अंजाम दिया
इस दौरान पार्षद और उनका परिवार सो रहा था. आग की लपटें देख परिवार के लोग जाग गए और पड़ोसियों की मदद से आनन-फानन में आग बुझाई। मिली जानकारी के मुताबिक घटना के मुख्य आरोपी लोकेश यादव की पार्षद के बेटे आसिफ अली से पुरानी दुश्मनी थी. इसका बदला लेने के लिए उनके घर में आग लगाने की कोशिश की गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों लोकेश यादव और आयुष रानसुरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.