NCRB कांफ्रेंस में उत्तराखंड पुलिस के दो कार्मिकों को सम्मानित किया

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
देहरादून/नई दिल्ली : राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की ओर से नई दिल्ली में आयोजित चतुर्थ कान्फ्रेंस ऑन गुड प्रेक्टिस इन इंट्रोपेरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम एंड क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग एंड नेटवर्किंग सिस्टम में बेहतर कार्य करने वाले उत्तराखंड पुलिस के दो कार्मिकों को सम्मानित किया गया।
पुलिस ने बताया कि इस कान्फ्रेंस में उप निरीक्षक जीवन सिंह रावत को प्रदेश में सीसीटीएनएस और आईसीजेएस के सकुशल क्रियान्वयन तथा आरक्षी हर्ष उनियाल को उत्तराखंड पुलिस एप की बेहतर सर्विस डिलीवरी हेतु सम्मानित किया गया है। इस बीच राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने दोनों पुलिसकर्मियों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
(जी.एन.एस)