एक कंटेनर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रोहतास : बिहार के रोहतास जिले में पुलिस ने एक कंटेनर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 14 हजार 200 रुपए नगद भी बरामद किया गया है। जिले के दरिहट थाना क्षेत्र के आयरकोठा के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक शराब लदा कंटेनर जब्त किया तथा दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है।
कंटेनर में 252 कार्टन में कुल 7212 बोतल शराब भरी हुई थी। गिरफ्तार रोहित यादव उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला है जबकि दिलीप यादव फिरोजाबाद के मेहसाणा का निवासी बताया जाता है। बताया जाता है कि ये लोग हरियाणा से शराब लेकर डेहरी ऑन सोन पहुंचे थे।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब के साथ दोनों को पकड़ लिया। रोहतास के एसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं। जिसकी निशानदेही पर आगे भी गिरफ्तारियां होंगी।