चेनाब नदी में नहाने गए दो किशोरों की डूबकर मौत!
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में चेनाब नदी में नहाने गए दो किशोरों की डूबकर मौत होने की आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी। रामबन के थाना प्रभारी (एसएचओ) संदीप चरक ने कहा कि बचाव अभियान चल रहा है, लेकिन रामबन कस्बे के जुल्ला पुल के पास नहाते समय तेज धारा की चपेट में आने वाले लड़कों का कोई पता नहीं चल पाया है।
दीरगली-राजगढ़ निवासी परविंदर सिंह (16) और नीतीश कुमार (15) दोनों रविवार दोपहर नदी में नहाने गए थे और गहरे पानी में गिर गए। अधिकारी ने कहा कि स्थानीय स्वयंसेवकों ने तुरंत एक बचाव अभियान शुरू किया और जल्द ही पुलिस दल अभियान में शामिल हो गए, लेकिन कई घंटों के बाद भी लड़कों का कोई पता नहीं चला।
(जी.एन.एस)