टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की हत्या करने वाले दोनों आतंकियों को मार गिराया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दोनों आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। इन दोनों आतंकियों ने ही टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की हत्या की थी। कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से बताया कि टीवी कलाकार आमरीन भट्ट की जघन्य हत्या में संलिप्त आतंकवादी एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कश्मीर घाटी में बीते 3 दिनों में जैश-ए-मोहम्मद के 3 और लश्कर-ए-तैयबा के 7 समेत कुल 11 आतंकवादी मारे गए हैं।
पुलवामा के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों की कुछ आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें 2 आतंकी ढेर हो गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक ये दोनों वही आतंकी हैं, जिन्होंने आमरीन भट्ट की हत्या की थी। कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमान ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान शाहिद मुश्ताक भट्ट और फरहान हबीब के रूप में हुई है। इन्होंने लश्कर-ए-तैयबा कमांडर लतीफ के निर्देश पर टीवी एक्ट्रेस आमरीन भट्ठ की के खिलाफ वारदात को अंजाम दिया था। दोनों हाल ही में आतंकी संगठन में शामिल हुए थे।
(जी.एन.एस)