उदन्त मार्तण्ड ने रखी हिन्दी पत्रकारिता की आधारशिला : राकेश पाठक
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायपुर : आईटीएम विश्वविद्यालय रायपुर में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे एचएसवी पब्लिकेशन ग्रुप के मुख्य संपादक श्री राकेश पाठक मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। श्री पाठक ने छात्रों में हिंदी पत्रकारिता के सम्बन्ध में बताते हुए कहा की लगभग दो शताब्दी पूर्व ब्रिटिश कालीन भारत में जब तत्कालीन हिन्दुस्तान में दूर दूर तक मात्र अंग्रेजी, फ़ारसी, उर्दू एवं बांग्ला भाषा में अखबार छपते थे, तब देश की राजधानी “कलकत्ता” में “कानपुर” के रहने वाले वकील पण्डित जुगल किशोर शुक्ल जी ने अंग्रेजों की नाक के नीचे हिन्दी पत्रकारिता के इतिहास की आधारशिला रखी, जिसपर आज आप सभी ने भव्य भवन खड़े किए है। उस आधारशिला का नाम था “उदन्त मार्तण्ड”, जिसने अंग्रेजों की नाक में इस कदर खुजली कर दी की उसका प्रकाशन डेढ़ वर्ष से अधिक न हो सका। इस साप्ताहिक के प्रकाशक एवं सम्पादक आदरणीय शुक्ल जी ने 30 मई 1826 को “उदन्त मार्तण्ड” का पहला अंक प्रकाशित किया था | जिसके परिप्रेक्ष्य में 30 मई का दिन हिन्दी पत्रकारिता का उद्भव कहलाया, और हम हिन्दी पत्रकारिता दिवस बनाते है। श्री पाठक जी ने सभी छात्रों को समाज के प्रति अपने कर्तव्यों के सम्बंध में जागरूक रहने की एवं विशेषकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने एवं उसके बचाव करने की प्रेरणा दी। श्री पाठक ने छात्रों को निर्भीक होने तथा अपने जीवन में सही व्यक्ति को अपना आदर्श बनाने का सन्देश दिया। उन्होंने अपने पत्रकारिता के सफर को भी सभी के साथ साझा किया। डॉ सत्य प्रकाश मखीजा ने कार्यक्रम का आभार प्रदर्शनं किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ मोहित साहू ने तथा समन्वय डॉ नितिन जयसवाल ने किया।