कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर उपलब्धि हासिल कर रहा है कांकेर जिला
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कांकेर : जिला कांकेर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में कांकेर जिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर उपलब्धि हासिल कर रही हैं। राज्य कार्यालय द्वारा जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार कांकेर जिला विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों जैसे-मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन, मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम, टीबी उन्मूलन, कुष्ठ उन्मूलन, गैर-संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम, संक्रामक रोग नियंत्रण कार्यक्रम जैसे विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों की श्रेणी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीसरे स्थान पर है। उल्लेखनीय है कि विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों जैसे कोविड टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना एवं वीएचएसएनडी मॉनिटरिंग में भी कांकेर जिला राज्य में शीर्ष स्थान पर है। इसके साथ ही मलेरिया एवं गैर संक्रामक बीमारियों में भी कांकेर का प्रदर्शन लगातार बेहतर बना हुआ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाष खरे ने आज जिले के समस्त विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों, जिला नोडल अधिकारियों, जिला सलाहकारों एवं जिला एवं ब्लाक डाटा मैनेजर की बैठक लेकर विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा किया एवं दिशा-निर्देश दिए।