Underwater Metro: कोलकाता में पहली बार,पीएम मोदी आज देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे
कोलकाता में पहली बार अंडरवॉटर मेट्रो का संचालन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी बुधवार को अपने पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो देश को समर्पित करेंगे.
कोलकाता,Underwater Metro: कोलकाता में पहली बार अंडरवॉटर मेट्रो का संचालन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी बुधवार को अपने पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो देश को समर्पित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता में देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे
पश्चिम बंगाल पहुंचकर पीएम मोदी एक समारोह में इस अत्याधुनिक मेट्रो रेल सेवा को देशवासियों को समर्पित करेंगे. कोलकाता की अंडरवॉटर मेट्रो का निर्माण हुगली नदी के नीचे किया गया है। कुछ दिन पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कोलकाता मेट्रो रेल सेवाओं की समीक्षा की थी. यात्रियों के लिए पूरी तरह तैयार अंडरवॉटर मेट्रो रेल को प्रधानमंत्री बुधवार को देश को समर्पित करेंगे।
महाराष्ट्र को विकास परियोजनाओं की भी सौगात मिलेगी
अंडरवॉटर मेट्रो के अलावा प्रधानमंत्री कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेक्शन और तारातला-माझेरहाट मेट्रो सेक्शन का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी देशभर में कई प्रमुख मेट्रो और रैपिड ट्रांजिट परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री पिंपरी चिंचवड़ मेट्रो-निगड़ी के बीच पुणे मेट्रो रेल परियोजना चरण 1 के विस्तार की आधारशिला भी रखेंगे।
कोलकाता के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का पहला चरण
गौरतलब है कि फरवरी 2020 में तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने साल्ट लेक सेक्टर V और साल्ट लेक स्टेडियम को जोड़ने वाले कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन किया था। 16.5 किमी लंबी मेट्रो लाइन हुगली के पश्चिमी तट पर हावड़ा को पूर्वी तट पर साल्ट लेक सिटी से जोड़ती है। 10.8 किमी हिस्सा भूमिगत है। यह भारत की पहली ऐसी परिवहन परियोजना है, जिसमें मेट्रो रेल नदी के नीचे बनी सुरंग से होकर गुजरेगी।