केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे और उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे
बैठक में स्थानीय पर्यवेक्षकों और दूसरे राज्यों के विधायकों के दौरे पर आधारित रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी. फिलहाल जिन उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है, उनमें क्षेत्र में उनके प्रदर्शन को लेकर भी मंथन किया जाएगा.

रायपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी की चुनावी रणनीति को धार देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के तहत कुछ ही देर में रायपुर पहुंचने वाले हैं. अमित शाह 1 और 2 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. शाह के साथ राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष भी पहुंच रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अपने विशेष चार्टर्ड विमान से रायपुर पहुंचे. वह कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर बैठक करेंगे। बीजेपी इसे हाई लेवल मीटिंग बता रही है |
प्रदेश भाजपा प्रभारी एवं चुनाव प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी डॉ. मनसुख मंडाविया, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा प्रदेश महासचिव केदार कश्यप, ओपी चौधरी और विजय शर्मा समेत अन्य नेता शामिल होंगे. इसके अलावा घोषणा पत्र समिति, आरोप पत्र समिति और चुनाव समिति की बैठक भी हो सकती है |
इसमें स्थानीय पर्यवेक्षकों और दूसरे राज्यों के विधायकों के दौरों पर आधारित रिपोर्ट पर भी मंथन किया जाएगा
फिलहाल जिन उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है, उनमें क्षेत्र में उनके प्रदर्शन को लेकर भी मंथन किया जाएगा. 2 सितंबर को दोपहर 3 बजे शाह अर्जुन्दा सरायपाली में आदिवासी समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में चुनावी सभा का शुभारंभ करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष पहुंच रहे हैं |
12 जनजातियों को एसटी का दर्जा देना केंद्र की पहल: भाजपा
प्रदेश भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ की 12 जनजातियों को एसटी का दर्जा दिया है. इन 12 जनजातियों के गांवों तक यह संदेश पहुंचाने के लिए हम केंद्रीय गृह मंत्री शाह को बधाई देंगे।’ इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय जनजातीय कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के प्रति आभार जताने का कार्यक्रम बनाया गया है |