यूपी बोर्ड के मेधावियों का हुआ अलंकरण, डीएम-एसपी ने किया सम्मानित
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लखीमपुर-खीरी। नवाचार मिशन पहचान के तत्वाधान में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा 2022 में जनपद में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान समारोह पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज (यूपी बोर्ड) में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी संजीव सुमन ने मां सरस्वती के चित्र का अनावरण, पुष्पार्चन एवं दीप जलाकर किया। प्रधानाचार्य डॉ० योगेन्द्र प्रताप सिंह ने अतिथियों का परिचय, आयोजन की भूमिका डीआईओएस ओपी त्रिपाठी नें रखी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम ने इण्टरमीडिएट के जिला टॉपर पं० दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के विनीत कुमार राजपूत एवं हाईस्कूल के जिला टॉपर कृषक समाज इण्टर कालेज, गोला के फैज अहमद को माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान डीएम ने विद्यार्थियों को और कठिन परिश्रम करके अपने जिले का नाम देश में रोशन करने के लिए कहा। इसके बाद डीएम-एसपी व डीआईओएस नें हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट जिले के सभी मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर जन शिक्षा समिति अवध प्रदेश के प्रदेश निरीक्षक राजकुमार सिंह, सह प्रदेश निरीक्षक मिथिलेश अवस्थी, सम्भाग निरीक्षक कैलाश चन्द्र वर्मा, प्रबन्धक विमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष घनश्याम दास तोलानी, प्रधानाचार्य (सीबीएसई) शेषधर द्विवेदी, सनातन धर्म स०वि०म० बालिका इ० कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती शिप्रा बाजपेई, प्रधानाचार्य, स० धo सo शिशु मन्दिर, मिश्राना मुनेन्द्र दत्त शुक्ल, समस्त विद्यालय परिवार व अभिभावक बन्धु उपस्थित रहे।
(जी.एन.एस)