अमेरिका ने बाढ़ ग्रस्त पाकिस्तान की मदद के लिए तीन करोड़ डॉलर की मानवीय सहायता देने की घोषणा की

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
वाशिंगटन : अमेरिका ने बाढ़ ग्रस्त पाकिस्तान की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाते हुए तीन करोड़ डॉलर की मानवीय सहायता देने की घोषणा की है। अमेरिका के विदेश एंथनी ब्लिंकन ने कहा, ‘‘ हम इस मुश्किल घड़ी में पाकिस्तान के साथ खड़े हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘ पाकिस्तान के भयानक बाढ़ की चपेट में आने के कारण अमेरिका भोजन, सुरक्षित पेयजल और आश्रय जैसी महत्वपूर्ण मानवीय सहायता के लिए तीन करोड़ डॉलर प्रदान कर रहा है।”
(जी.एन.एस)