अमरीकी ग्रां प्री : वर्स्टापेन ने मर्सीडिज के हैमिल्टन को पछाड़कर रेस जीत ली

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
आस्टिन : मैक्स वर्स्टापेन अमरीकी ग्रां प्री में ट्राफी जीतकर रेड बुल के संस्थापक और टीम के मालिक डायट्रिच माटेशिट्ज को श्रृद्धांजलि देने के इरादे से ट्रैक पर उतरे और इसमें कायमाब भी हुए। वर्स्टापेन ने वापसी करते हुए मर्सीडिज के लुईस हैमिल्टन को पछाड़कर रेस जीत ली।
ऑस्ट्रिया के अरबपति और रेड बुल ‘एनर्जी ड्रिंक’ के सह मालिक माटेशिट्ज का शनिवार को निधन हो गया था। वह 78 वर्ष के थे। रेड बुल टीम को शनिवार को क्वालीफाइंग से पहले ही बताया गया था कि टीम के मालिक का निधन हो गया था। वर्स्टापेन ने कहा, ‘हम सिर्फ आज यही कर सकते थे कि इस रेस को जीत लें।’ इस जीत से वर्स्टापेन का 2022 में दबदबा कायम रहा।
वह पहले ही जापान में रेस जीतकर लगातार दूसरे सत्र में चैम्पियनशिप जीत चुके हैं। टेक्सास की जीत इस साल की उनकी 13वीं जीत थी जिससे वह माइकल शूमाकर (2004) और सेबेस्टियन वेटल (2013) की बराबरी पर पहुंच गये है जबकि सत्र में अभी तीन रेस बाकी हैं।
(जी.एन.एस)