उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड परीक्षा : 191 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सोनभद्र : जनपद में उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड लखनऊ द्वारा संचालित सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी और कामिल तथा फाजिल उपाधि -सर्टिफिकेट परीक्षाएं प्रारम्भ हुईं हैं बुधवार से। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश खैरवार ने बताया कि 17 मई से 24 मई तक चैलेंज परीक्षायें।परीक्षा को सकुशल व नकल विहीन सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए हैं। इस बार जनपद में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए है,जिसमें प्रथम पाली व द्वितीय पाली परीक्षा में कुल 226 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने वाले थे परंतु 226 के सापेक्ष 191 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए और 35 परीक्षार्थियों की गैरमौजूदगी उनकी अनुपस्थित बयाँ करती है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश खैरवार ने परीक्षा प्रारम्भ होने के प्रथम दिवस के वृत्तांत बताये और अगले सोपान से भी सकुशल सफल परीक्षा संचालित करते अन्त तक की सुसज्जित कड़ी परीक्षा व्यवस्था फलीभूत करने की बात कही।