नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में प्रथम स्थान पर है उत्तर प्रदेश
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के मामले में उत्तर प्रदेश डेल्टा रैंकिंग में प्रथम स्थान पर है जबकि असम व तेलंगना दूसरे व तीसरे स्थान पर है। पिछली सरकारों के मुकाबले योगी सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी सेधार हुआ है जिसकी गवाही राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 और नीति आयोग के स्वास्थ्य सूचकांक के आंकडे दे रहे हैं। स्वास्थ्य सूचकांक में यूपी का विकासशील प्रदर्शन में यूपी 5.52 प्राप्तांक हासिल करने में सफल रहा है। सर्वाधिक आबादी वाले प्रदेश यूपी सुधार के मामले नंबर वन है।
बच्चों में संक्रमण की दर में आई 9.4 की गिरावट
बच्चों में संक्रमण दर की बात करें तो साल 2017 से पहले बच्चों में संक्रमण की दर 15 प्रतिशत थी तो वहीं अब 5.6 प्रतिशत है। जिसके अनुसार योगी सरकार में बच्चों की संक्रमण दर में 9.4 की गिरावट दर्ज की गई। यूपी में शिशु मृत्यु दर (आईएमआर) वर्तमान समय में 50.4 प्रतिशत है तो वहीं इससे पहले 63.5 प्रतिशत थी। पांच साल के अंदर शिशु मृत्यु दर 59.8 प्रतिशत है वहीं योगी सरकार से पहले यह 78.1 प्रतिशत थी। प्रदेश में साल 2017 से पहले जहां हजारों की तदाद में नौनिहाल संक्रमण की चपेट में आकर दम तोड़ देते थे पर प्रदेश सरकार की स्वर्णिम योजनाओं से प्रदेश के बच्चों के हालात बेहतर हुए हैं।