उत्तराखंड पंचायत चुनाव: कांग्रेस का जलवा, रुद्रप्रयाग में BJP को बड़ा झटका

देहरादून 

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए काउंटिंग चल रही है. आज 32,580 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होने जा रहा है. कुल 10,915 पदों पर हुए चुनाव में वोटों की गिनती के लिए 15,024 कार्मिकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि सुरक्षा व्यवस्था के लिए 8,926 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.

सुबह आठ बजे से 11,082 पदों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की मतगणना 89 विकासखंडों में शुरू हुई. काउंटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें 15,024 कार्मिकों के साथ 8,926 सुरक्षा जवान तैनात हैं. चुनाव परिणाम जारी होते ही आयोग की वेबसाइट पर पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.

-टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई. मतगणना को लेकर प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

-मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें 15,024 कार्मिकों के साथ 8,926 सुरक्षा जवान तैनात हैं. निर्वाचन आयोग ने विजयी जुलूस निकालने पर सख्त प्रतिबंध लगाया है.

-उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में आज 32,580 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. सुबह आठ बजे से 11,082 पदों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की मतगणना 89 विकासखंडों में शुरू हुई.

-पंचायत चुनाव के दोनों चरणों में कुल 69.16 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें महिलाओं की भागीदारी 74.42 प्रतिशत और पुरुषों की 64.23 प्रतिशत रही.

'पारदर्शिता के साथ कराई जाएगी मतगणना'

आयोग ने स्पष्ट किया है कि जैसे मतदान स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपन्न हुआ, वैसे ही मतगणना भी पूरी पारदर्शिता के साथ कराई जाएगी. इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि हरिद्वार को छोड़कर राज्य के 12 जिलों के 89 विकासखंडों में दो चरणों में 24 और 28 जुलाई को मतदान हुआ था. इस दौरान कुल मतदान प्रतिशत 69.16 रहा, जिसमें पुरुषों का प्रतिशत 64.23 और महिलाओं का प्रतिशत 74.42 रहा.

सचिव ने बताया कि मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिंग समेत सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. मतगणना की निगरानी प्रेक्षक, जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी करेंगे. परिणामों की घोषणा संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से की जाएगी, जिसके बाद उन्हें आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा.

विजयी जुलूसों पर प्रतिबंध

चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद विजयी जुलूसों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि किसी भी तरह के जुलूस या भीड़भाड़ की अनुमति न दी जाए. मतगणना केंद्रों पर वरिष्ठ अधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया जाएगा और प्रत्येक केंद्र पर एक पुलिस क्षेत्राधिकारी या प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष की ड्यूटी अनिवार्य रूप से लगाई जाएगी.

रुद्रप्रयाग से BJP की बड़ी हार, पंचायत चुनाव में बड़ा झटका

UK पंचायत चुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ होने लगी है. धीरे-धीरे 34000 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होने लगा है. अभी तक के चुनावी नतीजों में महिलाओं का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. अलग-अलग जगहों से कई महिलाओं ने चुनाव में जीत हासिल कर ली है. कोई प्रत्याशी एक वोट से चुनाव में जीत हासिल की है तो किसी ने जीत की हैट्रिक लगाई है. सुबह 8 बजे से 89 ब्लॉक केंद्रों पर मतगणना चल रही है. बता दें कि उत्तराखंड पंचायत चुनाव का दो चरणों में मतदान हुआ था. मतगणना स्थल पर भारी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.

 पिथौरागढ़ के भड़गांव से जिला पंचायत सदस्य सीट से निर्विरोध

पिथौरागढ़ जिले के भड़गांव जिला पंचायत सदस्य सीट से संदीप बोरा को निर्वाचित प्रमाण पत्र मिला. निर्विरोध ज़िला पंचायत सदस्य बने बोरा. शर्तो के साथ जारी हुआ है प्रमाण पत्र. सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन ये मामला.
 रुद्रप्रयाग से चुनाव जीते उम्मीदवार

रुद्रप्रयाग
________
ग्राम पंचायत स्यूर बांगर माहेश्वरी देवी 258 वोटों से विजयी हुईं.
___
कूडीअदूली से अनारक्षित शीट जगदीश सिंह 200 वोटों से विजयी हुईं.
_____
बक्शीर गाँव से गीता देवी 229 वोटों से विजयी हुईं
______
भूनाल गांव से सीमा देवी 176 वोटों से विजयी हुईं.

 बागेश्वर में बीजेपी समर्थित उम्मीदवार की जीत

उत्तराखंड पंचायत चुनाव रिजल्ट लाइवः बागेश्वर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना प्रक्रिया आज सुबह से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई है. पहले राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी को शुरुआती बढ़त मिली है. जानकारी के अनुसार, पहले राउंड में बीडीसी की दो सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी विजयी घोषित किए गए हैं. इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
अन्य सीटों की मतगणना प्रक्रिया अभी जारी है.

 चमोली के पोखरी रानो सीट से रंजनी भंडारी आगे

चमोली पोखरी रानो सीट पर रंजनी भंडारी की लीड. 297 वोट से आगे चल रही हैं रंजनी भंडारी. राजेंद्र भंडारी की पत्नी हैं रंजनी भंडारी. चमोली के पोखरी विकासखंड में 10 ग्राम प्रधान जीते. इसके अलावा चकराता के हयो क्षेत्र पंचायत सीट से सुधांशु तोमर जीते. उत्तरकाशी जिले में क्षेत्र पंचायत सीट मातली प्रथम से ललित विजय हुए.

 रुद्रप्रयाग से भाजपा की बड़ी हार

रुद्रप्रयाग जिले के कांडारा जिला पंचायत सीट से भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है. कांग्रेंस के अजयवीर ने भाजपा के सुमन नेगी को हराया.

टिहरी जिले में पूरी हुई वोटों की गिनती

भिलंगना में प्रधानों की मतगणना पूरी
टिहरी जिले के विकासखंड भिलंगना 8 ग्राम पंचायत के प्रधानों की मतगणना पूरी.

रगस्या से ममता देवी
पिंसवाड़ से दिनेश
आगर से दुर्गा देवी
थाती से बचेंद्र प्रसाद
कोटी से दिनेश भट्ट
तोली से सुनीता देवी
मरवाडी से संतोषी
मेड से किशना देवी प्रधान पद पर विजयी
………………………..
टिहरी जिले के विकासखंड जाखनीधार
पंचायत मंदार से शीशपाल रावत बने प्रधान
टिहरी में विकासखंड जाखनीधार की ग्राम पंचायत मंदार से शीशपाल रावत बने प्रधान।
विकासखंड प्रताप नगर में घड़ियाल गांव से कनक पाल प्रधान जीते।
महरगांव से ललित ग्राम प्रधान।
दीन गांव से सोनपाल राणा प्रधान।
डांगी से राधिका महेंद्र सिंह प्रधान।
मुखेम पोखरी से बबली लाल प्रधान पद पर जीते।

 पिथौरागढ़ पंचायत चुनाव का नतीजा आया

पिथौरागढ़ जिले के विण विकास खंड से ग्राम प्रधान के 13 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. वहीं धारचूला विकास खंड से 9 ग्राम प्रधानों ने जीत दर्ज की.

 पोखरी विकासखंड के प्रधान पद के नतीजे

पोखरी विकासखंड
मतगणना के प्रथम चरण में विकासखण्ड पोखरी के प्रधान पद पर विजयी प्रत्याशियों के विवरण
1- मसोली -दिव्या देवी(कांग्रेस)
2- तोणजी – राजेश्वरी देवी (निर्दलीय)
3- रडवा – मनीषा देवी(निर्विरोध निर्दलीय)
4- बंगथल -ज्योति नेगी(भाजपा)
5- भिकोंना -सुचिता देवी(कांग्रेस)
6- उतरों सतेश्वरी देवी(भाजपा)
7- सिवाई दमयन्ती देवी(भाजपा)
8- आली-विनोद कुमार(कांग्रेस)
9- कुजासू -श्रीमती मधु देवी(भाजपा)
10- जौरासी मीनाक्षी देवी(कांग्रेस)

 पंचायत चुनाव में जीत पर जश्न

उत्तरकाशी में सुबह से चुनाव परिणाम आने शुरू हो गए हैं. बरसाली पट्टी के मातली क्षेत्र पंचायत सीट पर अनिल 90 मत से विजय हुए हैं. चुनाव परिणाम आने के साथ समर्थकों में खूब जोश देखने को मिल रहा है. चुनाव परिणाम आते ही जीते हुए उमीदवारों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. जीत दर्ज करते ही उमीदवार खुशी मना रहे हैं तो 5 सालों के एजेंडे को भी तय कर रहे हैं.

 ज्योतिर्मठ से किसकी हुई जीत

ज्योर्तिमठ
मतगणना के प्रथम चरण में विकासखंड ज्योर्तिमठ के प्रधान पद का परिणाम :-

1- उर्गम
2 – देवग्राम – राधिका
3 – ल्यारीथेणा – विनोद सिंह
4- भर्की – चंद्रमोहन
5- भेंटा – दीपक (निर्विरोध)
6- द्विग तपोण – भरत सिह
7- कलगोठ – श्री सहदेव
8- डुमक – श्रीमती यमुना देवी
 पंचायत चुनाव में बीजेपी समर्थित उम्मीदवार की जीत

बागेश्वर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना प्रक्रिया आज सुबह से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है. पहले राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी को शुरुआती बढ़त मिली है. जानकारी के अनुसार, पहले राउंड में बीडीसी की दो सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी विजयी घोषित किए गए हैं. इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. अन्य सीटों की मतगणना प्रक्रिया अभी जारी है.
 एक वोट से चुनाव जीते विक्रम सिंह रावत

देहरादून के रायपुर ब्लॉक के चामासारी गांव से एक वोट से ग्राम प्रधान का चुनाव जीते जीते विक्रम सिंह रावत. विकासनगर ब्लॉक से ग्राम प्रधान पद पर जीते प्रत्याशी. सोरना डोभरी पंचायत से अखिलेश जीते. जस्सोवाला पंचायत से भूपेंद्र परमार जीते. भलेर पंचायत से भारत चौहान जीते. पपड़ियान पंचायत से आशीष बिष्ट जीते. इसके अलावा चकराता के रिखाड क्षेत्र पंचायत सीट से बीडीसी पद पर सुरज तोमर जीते.

 एक वोट से मदन लाल ने जीता चुनाव

 उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रायपुर ब्लॉक के सिल्ला गांव से जीते मदन लाल उनियाल. सिर्फ एक वोट से जीते चुनाव.

 पंचायत चुनाव के नतीजों में महिलाओं का पलड़ा भारी

कालसी ब्लॉक/ चुनाव अपडेट

हयोटगरी पंचायत से प्रधान पद पर विपुल चौहान जीते.

माख्टी पंचायत से प्रमिला ने दर्ज की जीत.

बजऊ ग्राम पंचायत से चंदर चौहान जीते.

रिखाड पंचायत से राकेश जीते.

अस्टाड पंचायत से दयानंद जीते.

लोरली पंचायत से सुनीता ने की जीत दर्ज.

 चमोली के जोशीमठ ब्लॉक में पांच गांवों के प्रधानों की जीत

चमोली जोशीमठ में पांच गांव के प्रधान अभी तक जीत कर आये. दशौली में 10 प्रधान प्रत्याशी ने जीत की दर्ज. गैरसैंण में 5 प्रधान प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. बागेश्वर ब्लॉक में पहले चरण की मतगणना पूरी. पहले चरण में 24 गांवों को मिले नए ग्राम प्रधान. दूसरे चरण की मतगणना शुरू. जीत के बाद प्रधान उत्साहित.

 तीसरी बार प्रधान बनीं राधा कुलियाल
 नैनीताल जिले भीमताल की जंगलियागांव से राधा कुलियाल तीसरी बार प्रधान चुनी गई हैं. 89 ब्लॉकों में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जा रही है.

 हल्द्वानी से आया चुनावी नतीजा

हल्द्वानी में आया पहला चुनाव नतीजा. गौलापार के दो गांवों का आया चुनाव नतीजा. सुंदरपुर रैकवाल से ग्राम प्रधान बनीं उमा रैकवाल. किशनपुर रैकवाल से ग्राम प्रधान पद पर तरेश बिष्ट की जीत.

उत्तराखंड पंचायत चुनाव में जीतने लगे उम्मीदवार

नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक के पिनरों ग्राम प्रधान का चुनाव लीला पडलिया जीतीं. वहीं चमोली जिले के जोशीमठ विकासखंड में प्रधान का पहला नतीजा सामने आया है. उर्गम क्षेत्र के भर्की गांव से चंद्र मोहन पंवार जीते. देहरादून के रायपुर ब्लॉक से पहला नतीजा सामने आया है. ग्राम पंचायत चलचला से जीतीं ऊषा देवी.

चंद्र मोहन पंवार चुनाव जीते.

 रामनगर में 7 राउंड में होगी गिनती

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की गणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई है. यहां 7 राउंड में होने वाली मतगणना के लिए 20 टेबल लगाई गई हैं, जिसमें पहले ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान के रिजल्ट घोषित होंगे… उसके बाद क्षेत्र पंचायत सदस्य और अंत में 3 जिला पंचायत की सीटों का रिजल्ट आएगा.. मतगणना के दौरान सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.

 पौड़ी जिले में शुरू हुई वोटों की काउंटिंग

पौड़ी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू. जिलाधिकारी और रिटर्निंग अधिकारी की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम का ताला खोला गया. सुबह 8 बजे से जिले के सभी 15 विकास खण्डों में मतगणना हुई शुरु. पौड़ी जनपद में 1166 ग्राम पंचायतें, 975 ग्राम प्रधान, 346 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 38 जिला पंचायत सदस्य पद पर मतगणना जारी. मतगणना के लिये 15 विकासखंडों में 180 टेबल लगायी गयी हैं.

 

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News news desk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *