वड़ोदरा : रसायन फैक्ट्री में भीषण आग

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
वड़ोदरा : नंदेसरी औद्योगिक इलाके में स्थित दीपक नाइट्राइट रसायन उत्पादन संयंत्र के एक हिस्से में आग लग गई। इस हादसे में 7 लोगों को घायल अवस्था में निकाला गया, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग की भयावहता को देखते हुए आसपास के करीब 700 लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है। वड़ोदरा दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शाम को जब कारखाने में आग फैलनी शुरू हुई तो वहां एक धमाका भी हुआ।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें अभी यह पता नहीं चल पाया है कि विस्फोट के समय कितने लोग परिसर के अंदर थे। आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद ही फायर एंड रेस्क्यू टीम परिसर को सेनेटाइज करने के बाद ही हताहत होने वालों का पता लगा पाएगा। बता दें कि कुछ समय पहले भरूच जिले के दहेज स्थित भारत रसायन कंपनी की फैक्ट्री में भी भीषण हादसा हुआ था, जिसमें 25 श्रमिक घायल हो गए थे।
(जी.एन.एस)