बीबीए की पढ़ाई कर रहे छात्र को निर्वस्त्र कर बनाया वीडियो

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
देहरादून : उत्तराखंड के एक विश्वविद्यालय से बीबीए की पढ़ाई कर रहे एक छात्र को एक निजी छात्रावास के कमरे में साथ रहने वाले उसके एक सहपाठी और दो वरिष्ठ छात्रों द्वारा शराब पीने तथा निर्वस्त्र होने के लिए मजबूर किये जाने का कथित मामला प्रकाश में आया है।
प्रेमनगर के पुलिस थानाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने बताया कि छात्रों ने पीड़ित का एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें वह निर्वस्त्र है। पुलिस के मुताबिक आरोपी छात्रों ने पीड़ित को धमकी दी कि यदि वह उन्हें 60,000 रुपए नहीं देगा, तो वे वीडियो प्रसारित कर देंगे। पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित द्वारा गत मंगलवार को इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसके आधार पर तीनों आरोपी छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान पीड़ित के सहपाठी आकाश गुप्ता तथा दो वरिष्ठ छात्रों विशाल मलिक और सैम संजय के रूप में की गई है।
(जी.एन.एस)