ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों ने कर दिया राबड़ी आवास का घेराव

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : बिहार की राजधानी पटना में आज सुबह-सुबह ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों ने राबड़ी आवास का घेराव कर दिया। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पटना पहुंचने से पहले ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों कई मांगो को लेकर राबड़ी आवास के बाहर धरने पर बैठ गए।
वहीं पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की गई, लेकिन वे लगातार अपनी मांग पर अड़े रहे। जवानों का कहना है कि वे पिछले कई सालों से दिन रात अपनी डियूटी करते आ रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई वेतन नहीं मिलता है। वे लोग आज अपना हक मांगने के लिए यहां धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग थी कि बिहार के वर्तमान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 10 लाख रोजगार का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया।
(जी.एन.एस)