ईसाई धर्म के लोगों पर ग्रामीणों ने लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बहराइच । ईसाई धर्म के लोगों पर प्रार्थना के नाम पर ग्रामीणों ने लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप, स्थानीय थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की । ईसाई मिशनरियों के एजेंटों पर प्रार्थना सभा आयोजित करने के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए ग्राम सभा के लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है । ग्रामीणों का आरोप है कि रविवार को इसाई मिशनरियों के एजेंट गाँव के लोगों को इकट्ठा कर प्रार्थना करने और लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है नायाब तहसीलदार जरवल मौके पर पहुँच कर प्रार्थना सभा बंद करने के निर्देश दिए हैं । उक्त मामला जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम तपेसिपाह का है। विगत 5 वर्षों में प्रार्थना सभा में जाने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और उनकी आस्था प्रभु ईसा मसीह में होती दिख रही है । जिसपर गांव के लोगों ने इकट्ठा होकर इसाई मिशनरियों के प्रार्थना सभा का विरोध किया तथा जरवल रोड पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है ग्रामीणों की सूचना पर जरवल रोड पुलिस ने पहुंचकर प्रार्थना सभा में इकट्ठा हुए करीब 4 दर्जन लोगों से पूछताछ की । धर्म परिवर्तन की सूचना पाकर नायब तहसीलदार जरवल विजय कुमार भी पहुंच गए उन्होंने प्रार्थना सभा में मौजूद लोगों से पूछताछ की विजय कुमार ने बताया कि प्रार्थना सभा बंद करवा दिया गया है जिनको प्रार्थना करनी है वह अपने घरों पर करें किसी के घर पर सामूहिक रूप इकट्ठा करने की जरूरत नहीं है। महंत कृष्ण कुमार मिश्रा, संतोष यादव, शिवाजी गुप्ता, राजेश, पराग नारायण यादव, अनिरुद्ध प्रसाद गौतम, सत्तन प्रसाद यादव, महेश चंद्र निषाद, मनोज कुमार, संदीप कुमार, सत्य कुमार, नंदराम, अरुण गुप्ता सहित दर्जनों लोगों ने जरवल रोड थाने पर पहुंचकर तहरीर दी ।
(जी.एन.एस)