अयोध्या के निकट जोरदार भिड़ंत, 4 व्यक्तियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बाराबंकी ।थाना सफदरगंज क्षेत्र के अयोध्या हाइवे के पल्हरी चौराहे के निकट प्रातः अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही इनोवा गाड़ी की लखनऊ से अयोध्या जा रहे एक कंटेनर से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 4 व्यक्तियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु उन्हें जिला मुख्यालय भेज दिया है ।
घटना के बाद मौके पर पहुंचीं पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास से बचाव कार्य जारी हुआ। दुर्घटना में कार सवार समी हैदर पुत्र रईश हैदर आमिर पुत्र नासिर रजा अनीस पुत्र नफ़ीस खान निवासी हुसेनाबाद लखनऊ व एक अज्ञात चार मृतकों के शव बुरी तरह फंस गए, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद निकाल करके पुलिस ने उन्हें पोस्टमॉर्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया । इस हादसे में इनोवा पर सवार चार भेंडों की भी मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक रोड पर एक मवेशी के आ जाने से इनोवा अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकरा गई जिसके चलते यह हादसा हुआ और चार लोगों की मौत हो गई
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज पांडेय के अनुसार सफदरगंज के ग्राम पल्हरी चौराहे के निकट हाइवे पर आज सुबह करीब 8 बजे अयोध्या से लखनऊ जा रही इनोवा कार अचानक अनियंत्रित हो कर अयोध्या से लखनऊ जा रहे एक कंटेनर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों ने राहत बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में इनोवा कार में सवार 4 व्यक्तियों के साथ चार भेड़ों की भी मौत हुई है। सभी मृतक लखनऊ के मोहल्ला ठाकुरगंज निवासी थे। दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर का मालिक अनवर राजस्थान निवासी है।
(जी.एन.एस)