जुआ खेल रहे थे, पकडे गए
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
शाहजहांपुर : थाना सदर बाजार पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार ताश की गड्डी 3 मोबाइल 15300 जामा तलाशी बरामद। मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा एवंIPL सट्टे में संलिप्त रहे हैं पूर्व में जेल जा चुके हैं पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई।निरीक्षक राकेश सिंह अपराध शाखा थाना सदर बाजार, नगेंद्र तिवारी चौकी प्रभारी अशफाक नगर, हे0 कां0 मोहम्मद हारुन आदि पुलिस टीम द्वारा श्याम कुमार निवासी मोहल्ला अहमद जलाल नगर के मकान की घेराबंदी कर श्याम कुमार, अमित त्रिरखा उर्फ अमित गिलचा, मो0 अनीश उर्फ लंगड़ा को किया गिरफ्तार जिनके पास है 15300, 3 मोबाइल,52 पत्ती ताश की बरामद की आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल।