जल ही जीवन है-जल सेवा से बड़ा पुण्य का और कोई दूसरा काम नहीं हो सकता: गोपालसिंह इंजीनियर विधायक

  • भीषण गर्मी में आम नागरिकों एवं यात्रियों को 24 घंटे मिलेगा ठंडा शीतल जल
  • किराना व्यापारी संघ ने नवीन बस स्टैंड पर लगाया आरओ वाटर कूलर
  • विधायक एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने किया लोकार्पण

आष्टा
किराना व्यापारी संघ आष्टा ने आज नगर के नागरिकों, आम जनता एवं बस स्टैंड पर आने जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए जो यह ठंडा शुद्ध शीतल पेयजल की व्यवस्था आरओ वाटर कूलर लगा कर की है,निश्चित रूप से यह जल सेवा किसी पूण्य कार्य से काम नहीं है । हमारी भारतीय संस्कृति में भी कहा गया है प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा पुण्य लाभ अर्जित होता है । जल ही जीवन,जल के बिना सब सुना है, इसे आज वाटर कूलर लगा कर किराना व्यापारी संघ ने चरितार्थ किया है,इस पुण्य कार्य के लिये में आष्टा के किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों को बधाई देता हूं, उक्त उदगार आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने किराना व्यापारी संघ द्वारा नवीन बस स्टैंड यातायात पुलिस चौकी परिसर में लगाए गए आरओ वाटर कूलर के लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कहे ।  विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि आज पूरे देश ही नहीं विश्व में जल संरक्षण को लेकर,पानी को बचाने,उसके अपव्यय को रोकने,वृक्षारोपण को लेकर, जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न स्थितियों से निपटने के लिए जल संरक्षण को लेकर जन अभियान, पेड़ पौधे लगाने एवं बहते पानी को रोकने तथा पानी के व्यर्थ अपव्यय को रोकने के लिए पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं । इसी के तहत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा भी मध्य प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत ग्रामो में शहरों,कस्बो में जहां पर भी पुराने कुएं, बावड़ी,तलाई या तालाब है उनकी साफ सफाई, एवं जनभागीदारी से उनके गहरीकरण तथा उनमें किस तरह से पानी का संग्रहण अधिक से अधिक हो को लेकर गांव गांव,शहर शहर अभियान चलाया जा रहा है । नगर के नागरिकों से भी विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने अपील कि है की वे भी बारिश में अपने घरों की छतों का जो पानी बह कर जाता है उस पानी को किस तरह से जमीन के अंदर पहुंचाया जाए इसके लिए ठोस प्रयास किए जाएं तथा जो नवीन भवन बने उनमें भी इस तरह का सिस्टम लगाया जाए की पानी बह कर ना जाए और वह पूरा बारिश का पानी जमीन में जाए ताकि गिरते  जमीनी जल स्तर का वाटर स्तर बड़े और जो समस्याएं हम सभी के सामने गर्मी में आती है उस समस्या का निदान हो सके ।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रायसिंह मेवाडा ने फुटकर किराना व्यापारी संघ द्वारा लगाए गए आरो वाटर कूलर की व्यवस्था के प्रति किराना व्यापारी संघ का आभार व्यक्त किया तथा इस अवसर पर रायसिंह मेवाड़ा ने नगर के नागरिकों से अपील की कि वह बहते पानी को रोकने एवं  बारिश का उक्त पानी को जमीन में पहुचाये उसके लिए घरो पर व्यवस्था सुनिश्चित करे । ऐसी व्यवस्था होने से बारिश का पानी जब जमीन में पहुचेगा तब निश्चित जमीनी जल स्तर भी बढ़ेगा । नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि भीषण गमी में मूक पशुओं के लिए भी स्थान स्थान पर संस्थाओ,संगठनों को आगे आ कर जिन घरों में भी पानी की उपलब्धता है वह अपने घरों के बाहर ऐसे कुंडे पानी के रखें जिससे मूक पशुओं को, जानवरों को पीने का पानी भीषण गर्मी में सहजता से उपलब्ध हो सके । वही घरो पर पेड़ो पर पानी के सकोरे भी लगाये जाए ताकि पक्षियों को भी पीने का पानी मिल सके । नपा इस कार्य मे जो भी सहयोग होगा करेगी । कार्यक्रम को किराना व्यापारी संघ के संरक्षक सुशील संचेती,पूर्व नपा अध्यक्ष डॉ मीना सिंगी,व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर,प्रवचनकार कुमेरसिंह मिठ्ठूपुरा सरकार आदि ने भी संबोधित किया ।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर पधारे मुख्य अतिथि गोपालसिंह इंजीनियर विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा,अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,नगर भाजपा अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया एसडीओपी आकाश अमलकर, नगर निरीक्षक गिरीश दुबे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डॉ मीना सिंगी, समाजसेवी विनीत सिंगी, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर का, किराना व्यापारी संघ के संरक्षक सुशील संचेती, अध्यक्ष शैलेन्द्र शैलू मेहता, महामंत्री लोकेंद्र धारवा,हुंदल मोटवानी, सहित सभी वरिष्ठ व्यापारियों ने रामनामी अंग वस्त्र पहनकर एवं गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत और सम्मान किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन रूपेश राठौर द्वारा किया गया एवं  अंत में आभार महामंत्री लोकेन्द्र धारवा द्वारा व्यक्त किया गया । कार्यक्रम में किराना व्यापारी संघ के सुशील संचेती,संजय सिंघवी ,शैलेन्द्र मेहता,लोकेन्द्र धारवा,हरीश मोटवानी, कुमेंर सिंह  मिट्ठूपुरा ,मुफद्दल भाई ,राजेंद्र राठौर, नारायण बत्रा, मेहरबान सिंह  विश्वकर्मा, पंकज  राठी,संजय रांका,सुमित मेहता,अक्षित झंवर, गौरव कोठारी, मनीष जैन, संजय जैन, अशोक यादव, जिम्मी राठौर, गौरव बोहरा, लड्डू यादव, कुलदीप चौरसिया, अथर्व मेहता, दिनेश रैकवार, प्रवीण मेवाड़ा, दीपक मेवाडा सहित पुलिस विभाग के अधिकारी,जवान, यातायात पुलिस का स्टॉफ आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button