शरद पवार प्रधानमंत्री और मोदी के बीच क्या हुई बातचीत?
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : रकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बुधवार को मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात प्रधानमंत्री दफ्तर में दोपहर 12.20 से 12.40 बजे यानि करीब 20 मिनट तक चली। दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई, अभी इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से जारी घटनाक्रम के बीच पीएम मोदी और शरद पवार की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र के कई नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। शिवसेना नेता संजय राउत पर भी ED की कार्रवाई चल रही है। शरद पवार के आवास पर रात्रिभोज का आयोजन किया था। इस रात्रिभोज में तमाम पार्टियों के नेता मौजूद रहे, जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए।
(जी.एन.एस)