भारत और इंग्लैंड के बीच कब खेला गया था पहला वनडे? जानें किसे मिली थी जीत
भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को लखनऊ में मैच खेला जाएगा,भारत ने विश्व कप 2023 में अभी तक पांच मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है
खेल समाचार : विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने पांच मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. अब उसका अगला मुकाबला इंग्लैंड से है. यह मैच 29 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो इसमें भारत का पलड़ा भारी नजर आता है. भारत ने 57 मैच जीते हैं. जबकि इंग्लैंड ने 44 मुकाबलों में जीत हासिल की है. इन दोनों टीमों के बीच पहला मैच 1974 में खेला गया था।
भारत और इंग्लैंड का पहला वनडे मैच जुलाई 1974 में खेला था :
भारत और इंग्लैंड का क्रिकेट इतिहास काफी दिलचस्प रहा है. इन दोनों टीमों ने पहला वनडे मैच जुलाई 1974 में खेला था. इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. लीड्स में खेले गए इस मुकाबले में भारत की कप्तानी अजीत वाडेकर ने की थी. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए ऑल आउट होने तक 265 रन बनाए थे. इस दौरान वाडेकर ने 10 चौकों की मदद से 67 रन बनाए थे. बृजेश पटेल ने 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए थे. ओपनर सुनील गावस्कर ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए थे।
भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 106 मैच खेले गए :
भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. उसके लिए जॉन एडरिक ने 90 रनों की शानदार पारी खेली थी. कप्तान माइक डेनेस 8 रन बनाकर आउट हो गए थे. इस दौरान भारत के लिए बॉलिंग करते हुए एकनाथ सोलकर और बिशन सिंह बेदी ने दो-दो विकेट लिए थे. मदन लाल को भी एक विकेट मिला था. इस तरह इंग्लैंड ने मैच को 4 विकेट से जीत लिया था।
भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 106 मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 57 मैच जीते हैं. जबकि इंग्लैंड ने 44 मैचों में जीत हासिल की है. 2 मैच टाई हो गए. अब एक बार फिर से ये दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी।