दूसरे मर्द के प्यार में पत्नी बनी कातिल...प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, फैली सनसनी
गातापार थाना क्षेत्र के प्रधानपथ बैराज जंगल में मिली युवक की लाश की हत्या की गुत्थी 24 घंटे के अंदर सुलझ गई। गातापार पुलिस ने मृतक की पत्नी के प्रेमी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
राजनंदगांव: गातापार थाना क्षेत्र के प्रधानपथ बैराज जंगल में मिली युवक की लाश की हत्या की गुत्थी 24 घंटे के अंदर सुलझ गई। गातापार पुलिस ने मृतक की पत्नी के प्रेमी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग के चलते पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी ने शराब पार्टी के बहाने घटना को अंजाम दिया था. घटना में शामिल पत्नी घटना के बाद से फरार है.
4 दिसंबर को पुलिस ने तिंगमाली गांव के प्रधानपथ बैराज रोड
स्थित पानी खोल जंगल नाले के पास से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया था. मृतक के सिर, माथे और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान पाए गए। जांच शुरू की गई तो 24 घंटे के अंदर मामला सामने आ गया. पूरा मामला तब सामने आया जब पुलिस ने मृतक बृजेंद्र सिंह चौहान 40 वर्ष की पत्नी से प्रेम संबंध के संदेह में आरोपी बैगाटोला निवासी हेमत वर्मा और शहर के दाऊचोरा निवासी तोवेंद्र देवांगन को गिरफ्तार किया.
आरोपी हेमन्त वर्मा का मृतक की पत्नी सोनम से प्रेम प्रसंग चल रहा था
मृतक और उसकी पत्नी के बीच लगातार विवाद होता रहता था. मृतक की पत्नी सोनम राजपूत अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी हेमन्त वर्मा के साथ रहना चाहती थी। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर बनाया प्लान. इसमें प्रेमी के दोस्त तोवेंद्र को भी शामिल कर लिया। योजनाबद्ध तरीके से मृतक की पत्नी ने आरोपी हेमंत को घर बुलाया. आरोपी ने पार्टी करने का बहाना बनाया।मृतक बृजेन्द्र को मुढ़ीपार ले गया जहां पूर्व सहअभियुक्त तोवेन्द्र मौजूद था। मृतक को खूब शराब पिलाने के बाद जब मृतक को नशा हो गया तो हेमन्त और लाला मृतक को बाइक पर बैठाकर रात में तिंगमाली सिवनी रोड पानी खोल जंगल नाला के पास ले गये और मृतक ब्रजेन्द्र सिंह के सिर पर जोरदार प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। एक भारी पत्थर से गंभीर वारकर हत्या कर दी।
खैरागढ़ आने के बाद दोनों आरोपियों ने दूसरे आरोपी
तोवेंद्र देवांगन के घर के पीछे सुनसान जगह पर कपड़े जला दिए और मृतक ब्रजेंद्र का मोबाइल फोन दाऊचौरा स्थित आमनेर नदी में फेंक दिया. मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी, 201, 34 के साथ 302 भी जोड़ी है और आरोपी हेमंत वर्मा पिता जगेशर बगाटोला और तोवेंद्र देवागंन उर्फ लाला पिता केजूराम दाऊचोरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.