रमन सिंह आडवाणी की तरह मार्गदर्शक मंडल में शामिल होंगे : कवासी लखमा

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायपुर : मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि रमन सिंह आडवाणी की तरह मार्गदर्शक मंडल में शामिल होंगे और बृजमोहन अग्रवाल भी मार्गदर्शक मंडल में शामिल होंगे। कवासी ने कहा कि अजय चंद्राकर जब से प्रवक्ता बने हैं तब से सो रहे हैं ।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। रमन सिंह ने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी तय करेगी कि रमन सिंह को विधानसभा चुनावलड़ना है या लोकसभा चुनाव लड़ना है। पार्टी का जो आदेश होगा वह मेरे लिए सर्वोपरि है और पार्टी के आदेश के हिसाब से ही मैं काम करूंगा।
इसके अलावा आबकारी मंत्री कवासी लखमा का आरक्षण को लेकर भी बयान सामने आया है। उनके मुताबिक बीजेपी ने डाटा के साथ एफिडेविट हाईकोर्ट में पेश नहीं किया था इसकी वजह से ऐसा हुआ। बीजेपी हमेशा आदिवासी के खिलाफ राजनीति करती है।
उनकी राजनीति के ही चलते आदिवासी आरक्षण 32 से 20 प्रतिशत हो गया। ननकी राम कंवर, बृजमोहन अग्रवाल जैसे बड़े नेता समिति में थे। लेकिन रिपोर्ट रमन सिंह ने दबा दिया।
विशेष विधानसभा बुलाने की बात है,चूंकि सुप्रीम कोर्ट में भी मामला गया है उसका रिजल्ट आएगा। जो विशेष सत्र है उसे हम ब्रम्हास्त्र के रूप में देखते हैं । जब हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई होगी, इसके बाद इस पर निर्णय होगा।
वहीं नक्सल मुद्दे पर बीजेपी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा, कांग्रेस के राज में छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियां तेज हुई है। पहली बार ऐसा हुआ है कि नक्सलियों ने अपना वार्षिक बजट जारी किया है। प्रशासन से हमारी मांग है कि इस सारी गतिविधियों की पूरी जांच की जाए। भाजपा के आरोपों पर मंत्री कवासी लखमा ने पलटवार किया है।
मंत्री लखमा ने कहा, भाजपा की सरकार में आदिवासियों का घर जला, आदिवासियों को पलायन करना पड़ा। भाजपा के समय नक्सलियों ने तांडव मचाया था। केपीएस गिल को बुलाकर भाजपा सरकार ने कहा था, कुछ ना करो, बैठकर काजू किशमिश खाओ. हमारे सत्ता में आने के बाद स्कूल खुले, आदिवासियों की वापसी हुई, भाजपा को आदिवासियों के मुद्दे पर बोलने का अधिकार नहीं है।