हत्या के आरोपी महिला-पुरुष गिरफ्तार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज सोमवार को बघौच मोड व मछरिया बसंत भारती के पास से थाना तुर्कपट्टी पुलिस टीम, स्वाट टीम व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मु0अ0सं0 72/23 धारा 302/201/120 बी भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त हौसला प्रसाद गुप्ता पुत्र स्व0 राधा प्रसाद गुप्ता साकिन हडहडवा थाना कटेया जनपद गोपालगंज बिहार तथा अभियुक्ता रेखा देवी पत्नी स्व0 मुन्ना मद्देशिया साकिन मछरिया बसंत भारती टोला नौगावा थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से व निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त किये गये एक अदद आलाकत्ल (बास का डण्डा) व घटना में प्रयुक्त तीन अदद मोबाईल फोन व एक अदद मोटरसाईकिल की बरामदगी की। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तों को जेल भेज दिया! इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि अभियुक्ता ने पूछताछ में बताया कि मेरे पति मुन्ना मद्देशिया 4 साल से ओमान में रहते थे। मै घर पर अकेले अपने लड़के के साथ रहती थी । मेरा लडका ज्यादा समय घर से बाहर रहता था, मेरे घर पर मेरे समधी का आना जाना शुरू हो गया था जिस कारण मेरी उनसे नजदीकियां बढ गयी थी जिसकी जानकारी मेरे पति को हो गयी थी इसके अतिरिक्त मेरे द्वारा कई समूहो से पति के साथ मिलकर संयुक्त रूप से लोन लिया गया था किन्तु उस पैसे को मै अपने समधी के साथ मिलकर खा पीकर खत्म कर दी थी जिसकी जानकारी मेरे पति को हो गयी थी। इसी लोकलज्जा व भय के डर से मेरे व मेरे समधी के द्वारा मिलकर अपने पति की हत्या दिनांक 13.02.2023 को कर दी गयी थी तथा शव को गन्ने के खेत में छुपा दिया गया था। इस गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह थाना तुर्कपट्टी, निरीक्षक मनोज कुमार पन्त प्रभारी साईबर सेल जनपद कुशीनगर, उ0नि0 आलोक यादव प्रभारी स्वाट टीम जनपद कुशीनगर, उ0नि0 शरद भारती प्रभारी सर्विलांस सेल, उ0नि0 अभिषेक सिंह थाना तुर्कपट्टी, हे0का0 कुश कुमार थाना तुर्कपट्टी, हे0का0 सनातन सिंह स्वाट टीम, हे0का0 रणजीत यादव स्वाट टीम, सहित सत्रह पुलिस कर्मी शामिल रहे !