Trending
तेज रफ्तार बस की चपेट में आई महिला, मौत
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ शहर के गौरव पथ पर बस से कुचलकर बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति को मामूली चोटें आईं।

सारंगढ़: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ शहर के गौरव पथ पर बस से कुचलकर बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति को मामूली चोटें आईं।
मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा किसान राइस मिल के सामने हुआ
मृतक केदार सारंगढ़ का रहने वाला था। शनिवार सुबह करीब 10 बजे सारंगढ़-बिलासपुर मार्ग पर किसान राइस मिल के सामने तेज रफ्तार महाराजा बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पति-पत्नी बाइक से जा रहे थे तभी उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी दूसरी बाइक से टकरा गई. इस टक्कर में पीछे सवार महिला सड़क पर गिर गई और आर बस की चपेट में आ गई। हादसे के बाद पति पत्नी के शव से लिपटकर रोता रहा |